You're all caught up—no notifications available.
Explore All Exams at KGS
All Exams
Explore All Exams at KGS
Khan Sir Courses
Geography I Polity I History | World Map I Indian Map I Economics I Biology
UPSC & State PSC
UPSC I BPSC I UP-PSC I MP-PSC
State Exams
UP I Bihar I MP | Rajasthan
NEET | JEE | CUET | Boards
NEET | JEE | CUET | Boards
Defence Exams
NDA I CDS I CAPF I AFCAT I SSB I Agniveer
Police Exams
UP SI | Bihar SI | Delhi Police | UP Constable
SSC Exams
CGL I CPO I CHSL I MTS I SSC GD I Delhi Police
Foundation Courses
Physics I Chemistry I Biology I History I Geography I Polity I NCERT I Math I English | Map I Reasoning
Railway Exams
RRB | RPF
Teaching Exams
TET | Teaching | UGC
Banking Exams
SBI | RBI | IBPS
Engineering Exams
Civil | Electrical | Mechanical
News Highlights provides you with the best compilation of the Daily News Highlights taking place across the globe: National, International, Sports, Science and Technology, Banking, Economy, Agreement, Appointments, Ranks, and Report and General Studies
1.
(उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग के बाद भगदड़ में मरने वालों की संख्या 121 हो गई है। इनमें से 113 की पहचान हो सकी है, आठ की शिनाख्त होना बाकी है। इसमें मृतकों में हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान के भी लोग शामिल हैं। वहीं 28 घायलों का उपचार चल रहा है।)
2.
(लोकसभा के कुछ सदस्यों द्वारा शपथ के दौरान नारेबाजी करने के बाद लोकसभा के अध्यक्ष ने नियमों में संशोधन किया है। लोकसभा अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार, 'निर्देश-1' में नया खंड जोड़ा है, जिसके तहत निर्वाचित सांसद सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेते समय कोई भी अतिरिक्त टिप्पणी और नारेबाजी नहीं कर सकते है।)
3.
(किसी सरकारी कर्मचारी की कार्रवाई का विरोध करते हुए फेसबुक पर लाइव आकर सीधा प्रसारण करना अपराध नहीं है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने कानूनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी लोक सेवक को उसके कार्यों या कर्तव्यों के निर्वहन में परेशान किए बिना फेसबुक लाइव जैसा निष्क्रिय आचरण दिखाना, भारतीय दंड संहिता की धारा 186 के तहत अपराध नहीं है। इस धारा के तहत किसी लोक सेवक को स्वैच्छिक रूप से उसके कर्तव्य से बाधित करना अपराध माना गया है।)
4.
(बालिकाओं को सशक्त और शिक्षित बनाने की मुहिम में जुटी केंद्र सरकार ने बुधवार को एक और बड़ा फैसला लिया हैं। इसके तहत देशभर के सभी कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) को अब आईसीटी (सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी) लैब और स्मार्ट क्लास रूम से लैस किया जाएगा। इस पर कुल 290 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन स्कूलों में पढ़ने वाली 07 लाख बालिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। देश में करीब 5116 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) संचालित हैं।)
5.
(बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान सिवान व सारण जिले में पाँच पुल ध्वस्त हो गए। बुधवार को गंडक नदी पर सिवान जिले के महाराजगंज में बने तीन पुल तथा सारण जिले में दो पुल पानी की तेज धारा में ध्वस्त हो गए। ये सभी पुल लगभग 21 से 35 वर्ष पुराने थे। बताया जाता है कि निर्माण के बाद से अबतक इन पुलों की मरम्मत नहीं की गई थी।)
6.
(आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे आपात स्थिति में भारतीय वायुसेना का मददगार बन सकेगा। एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के बाँगरमऊ में बनी हवाई पट्टी पर अब प्रतिवर्ष अभ्यास किए जाने की तैयारी है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के नक्शे में इसे स्थान मिल गया है। किसी भी विषम परिस्थिति में इसपर लड़ाकू व मालवाहक विमान की लैंडिग व टच डाउन कराई जा सकेगी। भारतीय वायुसेना ने एक माह पूर्व आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित हवाई पट्टी में लड़ाकू और मालवाहक विमानों का अभ्यास किया था।)
7.
(महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में जीका वायरस के कुछ मामले सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर देशभर में हालात पर कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया है।)
8.
(प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और पर्चा लीक होने के के मामले पहले भी सामने आए थे, लेकिन इस बार जिस तरह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी एनटीए की ओर से कराई जाने वाली कई परीक्षाओं और विशेष रूप से मेडिकल कालेजों में प्रवेश की परीक्षा यानी नीट में कदाचार एवं अव्यवस्था ने गंभीर रूप ले लिया, वह चिंता की बात है। वास्तव में परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा होना राष्ट्रीय चिंता का विषय है। शिक्षा का विषय केंद्र-राज्य संबंधों से भी जुड़ा हुआ है। शिक्षा और संस्कृति के मामले विकेंद्रित रखने पर विचार होना चाहिए। भारत जैसे विशाल देश में हर चीज का केंद्रीकरण करके गुणवत्ता की गारंटी सुनिश्चित करना कठिन है।)
9.
(बहुत ही चिंता की बात है कि बच्चे उग्र और हिंसक होते जा रहे हैं। मन के खिलाफ कोई भी बात होने पर बच्चे तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं। सामान तोड़ने-फोड़ने, मारपीट करने से आगे बढ़कर कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं, जब वे किसी की हत्या तक कर दे रहे। इसके लिए जरूरी है कि हम बच्चों को समझाएँ। उनके साथ वक्त बिताएँ, खेलें। उन्हें आउटडोर गेम खेलने को प्रेरित करें। इसके साथ ही वे किसके साथ उठते-बैठते हैं, क्या करते हैं इसपर भी नजर रखें। बच्चों का मन गीली मिट्टी की तरह होता है, कुम्हार की तरह अभिभावकों को उसे सही आकार देने की जरूरत है। इसके साथ ही स्कूल में शिक्षकों को भी बच्चों को संयम का पाठ पढ़ाना चाहिए, उनकी गतिविधियों पर नजर रख अभिभावकों को सचेत करना चाहिए।)
10.
(सहअस्तित्व की भावना को भूलकर विकास के नाम पर कौन कितना पैसा संचय कर सकता है लोगों में इस बात की होड़ मची हुई है। आज जो धरती के संसाधनों को जितना दोहन कर रहा है उसको समाज से उतना अधिक सम्मान मिल रहा है, जबकि इसके विपरीत होना चाहिए। सच तो यह है कि हम अपने जीवन के लिए जरूरी आधारों को नष्ट कर रहे हैं। सहअस्तित्व की भावा को नकार कर प्रकृति के संसाधनों को निचोड़ने के कारण ही हम आज जलवायु परिवर्तन की वैश्विक समस्या का सामना कर रहे हैं।)
11.
(उत्तर प्रदेश में हाथरस जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित फुलरई गाँव में मंगलवार को हाहाकारी हादसा हो गया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बुधवार शाम तक 121 तक पहुँच चुकी थी, जबकि लगभग 200 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। देखा जाए तो पिछले कुछ दशकों के दौरान देश में इस तरह की कई दुर्घटनाएँ हुई हैं। प्रथमदृष्टया में इस दुर्घटना का कारण अंधश्रद्धा और अव्यवस्था को माना जा रहा है। लिहाजा इस तरह के हादसों की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, इस बारे में सभी को गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा।)
12.
(आरबीआई गवर्नर ने बुधवार को बैंकों से संचालन मानकों, जोखिम प्रबंधन गतिविधियों और अनुपालन संस्कृति को और मजबूत बनाने को कहा। आरबीआई गवर्नर ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं चुनिंदा निजी बैंकों के प्रबंध निदेशकों (एमडी) और सीईओ के साथ बैठकों में यह बात कही।)
13.
(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जोखिम को कम करने के लिए या इससे होने वाले नुकसान से बचने के लिए सरकार नियम बनाने की तैयारी में है। बुधवार को ग्लोबल इंडिया एआई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि इस बारे में चर्चा चल रही है, लेकिन इसके लिए राजनीतिक सहमति की आवश्यकता होगी।)
14.
(एक समय 'ट्विटर' (अब एक्स) को टक्कर देने वाला घरेलू इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म 'कू' अब बंद होने जा रहा है। इसके सह-संस्थापकों ने 'कड़े फैसलों' के बारे में जानकारी देते हुए एक भावुक 'नोट' लिखकर 'अलविदा' कहा।)
15.
(महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद भारत में गरीबी वित्तीय वर्ष 2011-12 के 21.2 प्रतिशत से घटकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8.5 प्रतिशत के स्तर पर आ गई। आर्थिक थिंक टैंक एनसीएईआर के एक शोध पत्र में गरीबी घटने का अनुमान लगाने के लिए भारत मानव विकास सर्वेक्षण (आईएचडीएस) के हाल ही में संपन्न हुए तीसरे खंड के आँकड़ों के साथ पहले खंड और दूसरे खंड के आँकड़ों का भी इस्तेमाल किया गया है।)
16.
(पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा है कि विवाह के झूठे वादे के आधार पर दुष्कर्म के मामले में फैसला सुनाते समय न्यायालय को आरोपित और पीड़िता की तुलनात्मक आयु, उनकी शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि तथा उनके पेशे की प्रकृति जैसे कारकों को ध्यान में रखना चाहिए।)
17.
(एक अमेरिकी थिंक टैंक सीएसआईएस का कहना है कि अमेरिका की जासूसी करने तथा साइबर हमले करने के लिए चीन ने फ्लोरिडा से सौ मील से भी कम दूरी पर स्थित क्यूबा में अपने कई खुफिया अड्डे बना लिया हैं। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि क्यूबा पूरी तरह से कम्युनिस्ट देश चीन की सरकारी सैटेलाइटों का गढ़ और सैन्य सुविधाओं से लैस द्वीप देश बन गया है।)
NCERT Books
Resources
We love learning. Through our innovative solutions, we encourage ourselves, our teams, and our Students to grow. We welcome and look for diverse perspectives and opinions because they enhance our decisions. We strive to understand the big picture and how we contribute to the company’s objectives. We approach challenges with optimism and harness the power of teamwork to accomplish our goals. These aren’t just pretty words to post on the office wall. This is who we are. It’s how we work. And it’s how we approach every interaction with each other and our Students.
Come with an open mind, hungry to learn, and you’ll experience unmatched personal and professional growth, a world of different backgrounds and perspectives, and the freedom to be you—every day. We strive to build and sustain diverse teams and foster a culture of belonging. Creating an inclusive environment where every students feels welcome, appreciated, and heard gives us something to feel (really) good about.
Get Free academic Counseling & Course Details